Bybit Crypto Exchange Review
हमारे हिसाब से ये बहुत ही अच्छा क्रिप्टो एक्सचेंज है। मैं खुद इस क्रिप्टो एक्सचेंज का स्तेमाल कर रहा हूँ अभी तक मुझे इस एक्सचेंज पर ट्रेडिंग क्या किसी भी चीज की कोई दिक्कत नहीं हुआ है। ये एक्सचेंज ट्रेडिंग के लिहाजे से Bitmex से बहुत अच्छा है। इसका मोबाइल Application का डिज़ाइन बहुत ही सरल है आपको ट्रेडिंग करने में कोई दिक्कत महसूस नहीं होगा। और इस एक्सचेंज का ट्रेडिंग फ़ीस भी बहुत कम है।
-
Trading Experience10
-
UI & Design9
-
Features10
-
Trading Fees9.5
-
Crypto Withdrawal Fees9.5
Bybit Exchange सिंगापुर में स्थित बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हैं। इस Bybit Exchange Review में हम आपको बहुत सारी जानकारी देंगे ताकि आप खुद से निर्णय ले सके कौन सा क्रिप्टो एक्सचेंज आपके लिए सही है और कौन सा एक्सचेंज आपके लिए सही नहीं है।

Bybit Exchange Overview
Bybit Exchange Bybit Fintech Limited द्वारा संचालित क्रिप्टो एक्सचेंज है। Bybit 100 गुना का लिवरेज प्रदान करता है। जो की इस एक्सचेंज को Binance और Bitmex जैसे बड़े एक्सचेंजों के समक्ष खड़ा करता है। यह एक्सचेंज Perpetual Future Products का उपयोग में लाता है। क्यूंकि इसका contract कभी expire नहीं होता। जिससे ट्रेडरों को बहुत फायदा होता है। वो जितने दिन चाहे उतने दिन के लिए अपना सौदा को बनाये रख सकता है।
High लिवरेज बहुत नुकसान पंहुचा सकता है इसलिए हाई लिवरेज का ध्यान से इस्तेमाल करें।
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.bybit.com |
मुख्यालय | Singapore |
संस्थापक | Ben Zhou |
स्थापित | March 2018 |
एक्सचेंज का अपना टोकन | BitDAO |
कुल टोकन / सूचीबद्ध जोड़ी | 205 / 231 |
समर्थित फिएट मुद्राएं | 26 |
ट्रेडिंग शुल्क | Buy 0.1% / Sell 0.1% |
BTC निकासी शुल्क | 0.0006 BTC |
व्यापार मंच | Mobile / Web |
ग्राहक सहायता | [email protected] |
संस्थापक और टीम | Founders & Team

Ben Zhou जो ByBit के CEO और संस्थापक है। उन्होंने सन 2018 में ByBit का स्थापना किया था। Ben Zhou को 8 वर्षो का foreign currency exchange को सफलतापूर्वक चलाने का अनुभव है। Bybit के सदस्यों के पास भी बहुत प्रतिष्ठित कंपनीयों जैसे Tencent, Morgan Stanley जैसे कंपनीयों का अनुभव है।
ट्रेडिंग के विकल्प | Trading Options
यहाँ पर ट्रेडिंग में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती है। जैसे Future Trading, Option Trading, Margin Trading, Spot Trading और Leverage token Trading.
ट्रेडिंग कि विशेषताएँ | Trading Features
यह एक्सचेंज Liquidity Mining, DeFi Mining, Bybit Saving और Launchpool जैसे सुविधाएँ प्रदान करता है.
Liquidity Mining : What is Liquidity Mining?
Bybit’s Liquidity माइनिंग Automated Market Maker के मॉडल पर कार्य करता है। आप इसमे liquidity जोड़ कर ट्रेडिंग फ़ीस कम सकते हैं। आप लिवरेज लेके अपने शेयर को और ज्यादा बढ़ा कर और ज्यादा फ़ीस कमा सकते हैं।
DeFi Mining : आप अपने क्रिप्टो को Stake करके क्रिप्टो कॉइन को और बढ़ा सकतें हैं.
ByBit Saving : Bybit Savings पर अपने हिसाब से टोकन को Stake (एक्सचेंज के wallet में जमा) करके Interest कम सकतें हैं। इसमे 2 तरह के विकल्प मिलेंगे 1 निश्चित समय (Fixed Term) के लिए और दूसरे में आप कभी भी निकल सकते हैं (Flexible)। Flexible वाले में ब्याज दर स्थिर नहीं रहता है और Fixed वाले में आपको Guaranteed ब्याज दर मिलेगा।
Launchpool : Bybit Launchpool में आपको Bybit के टोकन BitDao को खरीद कर stake करना पड़ेगा उसके बाद आपको फ्री में टोकन मिलते रहेंगे। BitDao टोकन को आप कभी भी किसी भी वक्त unstake कर सकते हैं।
Dual Asset : डुअल एसेट एक शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग टूल है जो आपको कम-अस्थिरता वाले बाजारों में अधिक रिटर्न अर्जित करने का अवसर देता है। आपको बस इतना करना है कि पूर्व-निर्धारित समय सीमा के भीतर किसी दी गई क्रिप्टो संपत्ति, जैसे कि BTC, ETH, LINK, BTC, और कई अन्य की दिशा की भविष्यवाणी करें और अपनी पूंजी पर उच्च रिटर्न का आनंद लें। परिपक्वता पर, आप अपने व्यापार के परिणाम के आधार पर USDT या अपनी चुनी हुई क्रिप्टो संपत्ति के रूप में अपनी आय प्राप्त करेंगे।
Bybit पर order types भी भिन भिन है जैसे की:
- Market Order: इस order टाइप में आपके Buy या Sell बटन दबाते ही आपका निष्पादित (execute) हो जायेगा। अगर आप खरीद रहें है तो Ask साइड में जो मूल्य होगा वो उसपे ही निष्पादित (execute) होगा और अगर आप बेच रहें है तो Bid साइड में जो मूल्य होगा वो उसपे ही निष्पादित (execute) होगा। इसलिए Market Order लगाने से पहले Bid और Ask साइड में मूल्य पर अवस्य धयान दें।
- Limit Order: यह order टाइप में आप को टोकन खरीदने और बेचने का मूल्य पहले से निर्धारित करना पड़ता है। इसमे थोडा इंतेजार करना पड़ सकता है। इसमें आपका order जब निष्पादित (execute) होगा जब कोई उस मूल्य पर खरीद या बेच रहा होगा।
- Conditional Order: यह condition order निजी तौर पर मैं प्रयोग करता हूँ। इस order टाइप में हम एक्सचेंज को बताते हैं की कब और कैसे और कितना टोकन खरीदना है। इस आर्डर टाइप में limit और market order भी है।
चलिए उदाहरण से समझते हैं : कोई कॉइन 98 रुपये का है और और हमारे एनालिसिस के हिसाब से 100 रुपये का level तोड़ने के बाद बहुत तेजी से 110 तक जा सकता है। इसलिए मैं चाहता हूँ अगर कॉइन 100 के ऊपर जाये तो मेरा आर्डर सक्रीय हो जाये और 102 पर खरीदें। आप इस पर market order भी लगा सकते हैं। Market order में जैसे मूल्य 100 रुपये पर जायेगा वैसे ही आपका order सक्रीय हो जायेगा और वर्तमान के मूल्य पर खरीद लेगा।
अगर आप लिवरेज ट्रेडिंग करते हैं तो Stop-Loss जरुर लगायें नहीं तो आपको बहुत भरी नुकशान उठाना पड़ सकता है और आपका पूरा जमा पूंजी एक बार में ख़तम कर देगा।
Bybit Exchange बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह जल्दी Crash या बंद नहीं पड़ेगा क्यूंकि ये exchange 1 second में 1 लाख transaction संभाल सकता है। इसलिए आज तक ये एक्सचेंज overload के कारण बंद नहीं पड़ा है। लेकिन overload के चक्कर से भारतीय एक्सचेंज कई बार बंद हो चुके हैं जिसके कारण बहुत से लोगो को नुकसान उठाना पड़ता है।
इसलिए ट्रेडर Wazirx, CoinDCX, BitBns, Bitmex जैसे एक्सचेंज को छोड़ कर ByBit को चुन रहें है। अगर आप एस एक्सचेंज का उपयोग कर रहें है तो कृपया अपना अनुभव हमारे साथ साझा करें।
निकासी और ट्रेडिंग शुल्क | Withdrawal & Trading Fees
Bybit का बिटकॉइन निकासी शुल्क Binance एक्सचेंज के बराबर ही है। लेकिन भारतीय एक्सचेंजों के मुकाबले सस्ता है। Bybit पर बिटकॉइन निकासी शुल्क सिर्फ 0.0005 BTC है। अगर आपको अन्य कॉइन के निकासी शुल्क के बारे में जानना है तो निचे दिए गए लिंक पर जाएँ।
https://learn.bybit.com/bybit-guide/make-a-withdrawal/
Bybit का ट्रेडिंग शुल्क भारतीय एक्सचेंजों से आधा है। अगर आप ज्यादा ट्रेडिंग करते हैं तो आपको और भी छुट मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए निचे फोटो देखें।

जमा करने का तरीका | Deposit Method
यहाँ पर आपको P2P (Peer-2-Peer) के जरिये अपना पैसा एक्सचेंज पर डाल सकते हैं। P2P में आप PhonePe, UPI, Bank Transfer, और PayTM के जरिये पैसा जमा कर सकते हैं। और दूसरा तरीका है आप अपने दुसरे एक्सचेंज से bybit के अकाउंट में cryptocurrency भेज सकते हैं।
क्या यहाँ ट्रेडिंग करना सुरक्षित है | Is it safe to trade here?
Bybit Exchange आज तक हैकिंग का शिकार नहीं हुआ है। इसका मतलब ये नहीं है की कभी हैक नहीं होगा। अगर हैक होता भी है तो bybit आपके पूरे पूंजी को वापिस करेगा। इसलिए आप इस एक्सचेंज पर भरोशा कर सकते है।
आपके पूंजी को bybit सुरक्षित तरीके से Cold-Storage में रखता है। जैसे की इन्हे वेबसाइट पर लिखा है। इसलिए बेफ्रिक रहें।
आप ByBit एक्सचेंज से रोज़ 3 बार क्रिप्टो की निकासी कर सकते है इनके दिए गए वक्त के हिसाब से।
- 1:30 PM
- 9:30 PM
- 5:30 AM
आपका निकासी तब तक लंबित (Pending) रहेगा जब तक Bybit अपनी तरफ से स्वीकृति न दें। इसलिए ऊपर दिए गयें वक्त से आधे घंटे पहले अपना निकासी का अनुरोध करें।
उदहारण : अगर आप 1:05 मिनट पर अपना निकासी का अनुरोध करते हैं तो आपका अनुरोध 1:30 के वक्त के लिए स्वीकृत नहीं होगा आपको अब इंतेजार करना होगा आपका अनुरोध 9:30 पर पूरा किया जायेगा।
KYC
Bybit Exchange बहुत सुरक्षित crypto trading platform में से एक है। यह कस्टमर को KYC सत्यापन के लिए प्रोत्साहित भी करता है। वैसे आप बिना KYC सत्यापन के भी ट्रेडिंग कर सकते है। यह आपको 2 बिटकॉइन रोज़ के निकासी की सीमा भी प्रदान करता वो भी बिना kyc सत्यापन के। लेकिन आपको अगर 50 BTC और 100 BTC तक का निकासी सीमा चाहिए तो आपको KYC सत्यापन करवाना परेगा। Bybit पर KYC सत्यापन के लिए 2 level है।

Level 1
Level 1 के kyc सत्यापन के बाद आपका रोज का निकासी सीमा 50 BTC तक बढ़ा दिया जायेगा। Level 1 kyc में क्या-क्या सत्यापित करना पड़ेगा निचे लिस्ट में देखें।
- सरकार द्वारा दिया गया दस्तावेज (Aadhar Card/Pan Card/ Voter ID card/Passport)
- Selfie (Facial recognition screening)
Level 2
The Level 2 सत्यापन के बाद आपका रोज का निकासी सीमा 50 से बढ़ा कर 100 BTC कर दिया जायेगा। इस level के लिए अतिरिक्त दस्तावेज की जरुरत परेगी जिससे आपके निवास स्थान (Address Verification) का सत्यापन होगा। इसके लिए जरुरी दस्तावेज।
- Bank Statement
- टेलीफोन, पानी, या बिजली का बिल
- (Aadhar Card, Voter ID Card) Any residential proof issued by the government
Bybit कि ख़ासियत और ख़ामिया | Pros and Cons
ख़ासियत
- बहुत अच्छी ग्राहक सुविधा
- बहुत अच्छी Liquidity
- ट्रेड करने में आसान
- बहुत अच्छी मोबाइल Application
- कम फ़ीस
- 2 BTC तक Kyc कि जरुरत नहीं है
- खाता खोलने पर बोनस
ख़ामिया
- सिमित संख्या में क्रिप्टो के Pair
Bybit Exchange Customer Support – 24/7
इस क्रिप्टो एक्सचेंज का अच्छी चीज इनका 24/7 का ग्राहक सहायता केंद्र ही है। इसलिए आपको कोई भी दिक्कत आयें तो आप जल्दी से उसका समाधान पा सकते हैं। इनका ग्राहक सहायक केंद्र आपकी सेवा में तत्पर रहते हैं। इनका ग्राहक सहायता केंद्र ज्यदातर क्रिप्टो एक्सचेंजों से अच्छा है।