Friday, March 31


मोबाइल पर मेटामास्क की सेटिंग करना
सीखें।

जैसे-जैसे Decentralize Application का दौर मोबाइल के लिए बढ़ रहा है उस हिसाब से आपको मोबाइल पर इन application को setup करना सिख लेना चाहिए। चलिए setup करना सीखते हैं।

Step 1 

आप अपने एंड्राइड फ़ोन में Play Store और iPhone से IOS App Store खोलें और Metamask वॉलेट खोले और इनस्टॉल करें। Metamask application खोजे और उसे इनस्टॉल करें।

महत्वपूर्ण: धोखेबाज़ ऐप से सावधान रहें और केवल वही चुनें जो सबसे अधिक डाउनलोड और ConsenSys डेवलपर्स द्वारा विकसित किया गया हो नहीं तो आपका wallet से आपका क्रिप्टो चोरी हो सकता है।

Install पर क्लिक करने के बाद, Metamask द्वारा आपका स्वागत किया जाएगा।

अपना Wallet बनाने के लिए Get Started पर क्लिक करें। इसके बाद, यदि आप नया मोबाइल Metamask Wallet चाहते हैं। तो नया Create Wallet पर क्लिक करें। फिर Help us improve MetaMask का पेज खुलेगा यहाँ आपको No Thanks और I Agree का बटन दिखेगा दोनों में से एक चुनें है।

आपको इस सन्दर्भ के लिए फोटो नीचे इस Article में मिलेगा हैं।

Mobile Metamask Wallet – Fig 1

यह आपसे एक नया पासवर्ड बनाने और उस पासवर्ड की पुष्टि करने के लिए कहेगा। नियम और शर्तों को पढ़ें और उनसे सहमत पर क्लिक करें।

उसके बाद Secure your wallet वाला पेज खुलेगा यहाँ सिक्यूरिटी के बारे में जानकारी दिया जायेगा। अब Start Button को दबाएँ फिर सिक्यूरिटी से related tips दिया जायेगा और निचे Start बटन होगा उसे दबाएँ।

Mobile Crypto Metamask Wallet – Fig 2

अपना password डाल कर confirm करें, अब आपको सामने Secret Recovery Seed phrase वाला पेज खुल गया होगा अब “View” वाले बटन को दबाएँ।

इसके बाद, आप अपना 12-शब्द Seed Phrase सही क्रम में लिख लें। आपको सही क्रम में शब्दों पर क्लिक करके उस Seed Phrase की पुष्टि करने के लिए पुछा जाएगा फिर “Complete Backup” को दबाएँ। अब अपने Seed Phrase को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करें। 

बधाई हो आपका metamask wallet तैयार हो गया है अब आप “Done” बटन को दबाएँ ये आपको आपके अकाउंट में ले जायेगा वहां आपको Account 1 करके नाम और उसके निचे आपका Ethereum Address दिखेगा। यहाँ आपको क्रिप्टो प्राप्त करने भेजने और खरीदने का भी विकल्प मिलेगा।

Metamask को किसी अन्य Blockchain Network से जोड़ने के लिए हमारा निचे लिखे गए लेख पढ़ें।

Metamask को Polygon और Binance Chain से जोड़ना सीखें !

Share.
Jitender Kamat

Jitender Kamat is the lead writer at Cryptocurrencyhindi.com and a Digital Marketer. Jitender Kamat got interested in cryptocurrencies back in 2017 amid the prolonged bull market. I loves writing about cryptocurrencies and exploring what blockchain technology can do for the coming digital world where all adventures will be virtual.

1 Comment

  1. Pingback: Wazirx Review in Hindi 2022 | Wazirx Exchange पूर्ण समीक्षा

Leave A Reply

Exit mobile version