Metamask Wallet क्या है और इसे किसने बनाया !
ConsenSys ने Metamask Wallet को विकसित किया था, जिससे अन्य एथेरियम-आधारित पतों के साथ लेनदेन आसानी से किया जा सके, और यह आपको एथेरियम नेटवर्क का हिस्सा बने बिना dApps संचालित करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
Metamask से पहले, आपको dApps के साथ जुड़ने के लिए Private Wallet से अपनी Private Key सौंपनी पड़ती थी। लेकिन अब आप OpenSea, Looks, NFT.com जैसे NFT Art Marketplace और Aave जैसे DeFi App को Private key साझा किये बगैर जल्दी से एक्सेस कर सकते हैं।
इतने आसानी से उपयोग होने के साथ इसकी उपयोगिता Decentralized दुनिया में और बढती जाएगी। इसलिए चलिए जानते हैं कैसे Metamask कैसे Install करें।
इस गाइड में, हम आपको दिखाएंगे कि कैसे एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर Metamask Install और Set-Up किया जाता है।

Chrome Browser पर Metamask Install और Setup करना सीखते हैं
Metamask द्वारा ये सुझाव दिया जाता है की आप Metamask का उपयोग Google Chrome करें क्यूंकि किसी अन्य ब्राउज़र की तुलना में Google Chrome के कम समस्याएं आती है।
Step 1
अपना क्रोम ब्राउज़र खोलने के बाद, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सही प्लेटफॉर्म पर हैं, Address Bar में metamask.io टाइप करें।

Step 2
वेबसाइट खुलने के बाद, डाउनलोड बटन पर क्लिक करें फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा अब आप Install MetaMask for Chrome क्लिक करें। अब ये आपको Google Chrome के Extensions के पेज पर ले जायेगा।

अब Add to Brave पर क्लिक करें, (अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल कर रहें है तो वहां आपको Add to Chrome) अब आपको यह निचे डाउनलोड होते हुए दिखेग। Download होते ही ये अपने आप Install हो जायेगा आपके ब्राउज़र में।

Step 3
अब गेट स्टार्टेड बटन पर क्लिक करें और यह आपसे पूछेगा कि क्या आप मेटामास्क में नए हैं। यदि आपके पास पहले से ही एक Seed Phrase है, तो यह वह जगह है जहां आप अपना Wallet को Seed Phrase डाल कर Import कर सकते हैं। यदि आप के पास Seed Phrase नहीं है तो आप Yes, let’s get set up! के निचे Create Wallet पर क्लिक करें।

Step 4
Create Wallet पर क्लिक करने के बाद, Metamask अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए आपकी जानकारी मांगेगा।

यदि आप मेटामास्क के साथ अपने उपयोग डेटा का उपयोग करके उनके एप्लिकेशन को बेहतर बनाने के लिए सहमत हैं, तो ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें। यदि नहीं, तो ‘नो थैंक्स’ पर क्लिक करें।
Step 5
इसके बाद, यह आपको पासवर्ड बनाने के लिए ले जाएगा। सुरक्षा कारणों से, आपको अक्षरों, संख्याओं और Special Character को मिला कर आपको मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए।

अपना पासवर्ड डाल कर Terms of Use को को चिन्हित करके Create बटन दबाएं। जब आप metamask या dApps द्वारा metamask में लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा तो आप इस पासवर्ड का उपयोग करेंगे।

Step 6
अपना 12 शब्द के Seed Phrase को जानने के लिए REVEL SECRET WORDS पर क्लीक करें! क्लिक करने के बाद ये Seed Phrase कही सुरक्षित स्थान पर लिख कर रखें। ये Seed Phrase जब आप metamask हटाकर दुसरे कंप्यूटर में डालना चाहेंगे तब ये काम आयेंगे। Seed phrase के साथ अपने metamask को कही से भी अक्सेस कर सकते हैं।
चलिए आगे बढ़ते हैं । आपको अगले पृष्ठ पर सही क्रम में अपने Secret Phase की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा।
इस Seed phrase को आप अपने Private Dairy में लिख कर रख सकते हैं और इसे पूरी तरह से Private जगह पर सुरक्षित कर के रखें। Metamask इसे बैंक या Private Locker में रखने का सुझाव देता है।

बधाई हो!
अगर आप metamask से जमा और निकासी के बारे में सीखना चाहते है तो ये लेक पढ़ें – कैसे Deposit और withdraw करें metamask वॉलेट से।
अगर आप Metamask Wallet से आप Binance Smart chain या polygon blockchain का इस्तेमाल करना सीखना चाहते है निचे दिए गए लेखों को पढ़े।